वाराणसी शहर दक्षिणी विधान सभा में  बही विकास की   धरा जाने किस मोहल्ले को क्या मिला है 

वाराणसी।दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए राजघाट वार्ड में एक मिनी ट्यूबवेल का लोकार्पण किया गया एवं पितृकुंड वार्ड में एक मिनी नलकूप का शिलान्यास हुआ।

वाराणसी शहर दक्षिणी विधान सभा में  बही विकास की   धरा जाने किस मोहल्ले को क्या मिला है 

वाराणसी शहर दक्षिणी विधान सभा में  बही विकास की धारा जाने किस मोहल्ले को क्या मिला है विकास की धारा वाराणसी।दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए राजघाट वार्ड में एक मिनी ट्यूबवेल का लोकार्पण किया गया एवं पितृकुंड वार्ड में एक मिनी नलकूप का शिलान्यास हुआ।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दक्षिणी विधानसभा के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने आज सुबह 10:प्रह्लाद घाट वार्ड के भरद्वाजीटोला मोहल्ले में पेयजल की समस्या के निराकरण के लिए 28 लाख से  ज्यादे की लागत से लगाए गए मिनी नलकूप का लोकार्पण किया। इस नलकूप से करीब 200 घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।


इसी तरह पितृकुंड वार्ड के हंकार टोला मोहल्ले में पेयजल की समस्या के निराकरण के लिए एक नए मिनी नलकूप के कार्यों का शिलान्यास किया गया।यह मिनी नलकूप 28 लाख 17 हजार की लागत से लगाया जाएगा जिससे आसपास के मोहल्लों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।


दोनों कार्यक्रमों में उपस्थित क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा कि दक्षिण विधानसभा में 2017 से अब तक 50 से ज्यादा छोटे एवं बड़े ट्यूबेल का स्थापन किया गया है जिससे आज क्षेत्र के निवासियों को हर जगह शुद्ध जल प्राप्त हो रहा है।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में सरकार का संकल्प है कि प्रत्येक व्यक्ति को बुनियादी जरूरत की हर चीजें उपलब्ध हो और पानी तो जीवन का आधार है।2017 के पहले वाराणसी में पानी के लिए आंदोलन करने के लिए लोग वाध्य होते थे।आज सभी को शुद्ध जल की अनेक योजनाओं के माध्यम से आपूर्ति की जा रही है।


 दोनों कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष श्री गोपाल जी गुप्ता, पार्षद शंकर साहू, पूर्व पार्षद अमर नाथ गुप्ता,लकी भारद्वाज, अनंत राज गुप्ता,सौरभ दीक्षित,अमरेश उमंग, ओम प्रकाश शास्त्री,सुधीर त्रिपाठी,अशोक तिवारी,विष्णु यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow